मनोरंजन
गुड न्यूज बिपाशा बसु हुई प्रेग्नेंट !

मुंबई
बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु को लेकर गुड न्यूज है. खबरें हैं कि बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं. वे और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बनने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, बिपाशा बहुत जल्द फैंस को ये गुड न्यूज सुना सकती हैं. अभी तक बिपाशा और करण की तरफ से प्रेग्नेंसी कंफर्म नहीं की गई है.
बिपाशा-करण का फेमस 'मंकी लव'
अगर ये न्यूज सही है तो बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर उनकी शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजने वाली है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अप्रैल 2016 में शादी की थी. उनकी शादी को चाहे 6 साल हो गए मगर आज भी दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं. उनका 'मंकी लव' फैंस के बीच पॉपुलर है. दोनों आइडल कपल माने जाते हैं. करण और बिपाशा फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री हिट है.