‘ना उम्र की सीमा हो’ में पहली बार पॉजिटिव रोल में नजर आएंगी दीपशिखा

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल हमेशा से आडियंस को नेगेटिव रोल में दिखी हैं। दीपशिखा हमेशा से अपने कैरेक्टर और उसके अट्रैक्टिव लुक के लिए आडियंस के बीच जानी जाती हैं। ऐसे में इस बार उन्हें शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में एक नए अवतार में देखना आडियंस के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होने वाला है। दीपशिखा अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहती हैं, जब मुझे ये रोल आफर किया गया और बताया गया कि ये मेरा पूरी तरह पॉजिटिव किरदार होगा, तब मैं यह बात सुनकर बहुत खुश हो गई। यह बहुत मजबूत किरदार है, जिसे निभाने को लेकर मैं हमेशा से इच्छुक थी। क्योंकि आडियंस ने अब तक मेरा ये पहलू नहीं देखा है। दीपशिखा आगे कहती हैं, मैं बहुत खुश रहने वाली इंसान हूं, लेकिन मेरे कैरेक्टर्स के चलते मुझे हमेशा से जज किया गया। वहीं आडियंस के बीच भी मेरे लिए हमेशा से कोमोलिका जैसी छवि बनी हुई थी। टीवी पर यह मेरा पहला पॉजिटिव रोल है। मैं इसे निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आडियंस को मेरा कैरेक्टर बहुत पसंद आएगा। आशा है कि हमेशा की तरह इस बार भी वो मुझ पर अपना प्यार बरसाएंगे शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में ये दिखाया जाएगा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। शो में एक मीडियम एज्ड सेल्फ मेड बिजनेस मैन को एक सिंपल मिडिल क्लास फैमिली की लड़की से प्यार हो जाता है। ऐसे में सोसाइटी और उनकी फैमिली उनके इस खास रिश्ते को किस तरह देखती है और वे इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं, शो में ये देखना दिल्चसप होगा। शो में दीपशिखा के अलावा इकबाल खान और रचना मिस्त्री लीड रोल में नजर आएंगी।