देश

CAA-NRC पर पीयूष आज गोवा में तो शेखावत जयपुर में संभालेंगे मोर्चा

 
नई दिल्ली 

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर देश में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच जनता से सीधे संवाद करने के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर पहल कर रही है और कई बड़े मंत्रियों को इस मिशन के लिए लगा दिया गया है.

नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता से सीधे संवाद के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को नागरिकता बिल के समर्थन में देश की अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए उतारा है. नागरिकता कानून पर फैली अफवाहों और उग्र विरोध-प्रदर्शनों के बीच अब मोदी सरकार के कई दिग्गज मंत्री अलग-अलग शहरों में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

जयपुर में शेखावत की PC

सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को जहां गोवा के मडगांव में प्रेस वार्ता करेंगे तो वहीं जयपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत नागरिकता कानून के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, साथ ही केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे.

साथ ही केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भोपाल में प्रेस वार्ता करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी नागरिकता कानून के प्रति मुस्लिम समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग समितियों के गठन की तैयारी कर रही है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
Close