राज्य

राहुल गांधी अचानक PCC वॉर रूम पहुंचे, मतदान के बाद रिपोर्ट कार्ड मांगा

जयपुर.

राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम
पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल, को-चेयरमैन लोकेश शर्मा, जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविंद कुमार के साथ चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी साथ रहे।

राहुल गांधी ने पदाधिकारियों से वॉर रूम की कार्य प्रणाली को नजदीक से समझा। उन्होंने प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद वॉर रूम का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा। वहीं, पीसीसी सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने राहुल गांधी को बताया कि एक अलग से चल रहा कॉल सेंटर भी 24×7 काम कर रहा है जोकि विधानसभाओं में लगभग 400 से 500 कॉल्स प्रतिदन करता है और वहां की वास्तविक स्थिति का आंकलन करते हुए एक रिपोर्ट बनता है। इसकी भी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है, ताकि रियल टाइम अपडेट के जरिए जनता का फीडबैक मिल सके। इससे उसके हिसाब से अगर पार्टी की चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव की जरूरत हो तो उसके लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें। वहीं, राहुल गांधी ने भी 24 घंटे कांग्रेस की जीत पक्की करने के लिए लगातार काम कर रही वॉर रूम की टीम का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button
Close
Close