Home छत्तीसगढ़ अवैध धान परिवहन पकड़ा गया: दो वाहन जब्त, प्रशासन सतर्क

अवैध धान परिवहन पकड़ा गया: दो वाहन जब्त, प्रशासन सतर्क

8
0

सूरजपुर

प्रदेश में सरकारी समर्थन मूल्य पर अवैध धान खपाने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप से बिना टोकन वाला धान जब्त किया गया.

मामला बसदेई चौकी क्षेत्र का है. बसदेई चौक के पास नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध पिकअप (CG 15 CY 2026 और CG 29 AF 3433) दिखाई दिए. रोककर जांच की गई तो दोनों वाहनों में बिना टोकन अवैध धान भरा मिला. मामले में दोनों गाड़ियों को मौके पर जब्त कर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान को सौंपा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here