Home मध्य प्रदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

5
0

सामाजिक न्याय ,ज्ञान व समानता के प्रतीक थे डॉ भीमराव अम्बेडकर : प्रदीप अहिरवार

भोपाल

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति विभाग व शहर कांग्रेस द्वारा बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित बाबा साहेब प्रतिमा स्थल तथा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पार्षद गुड्डू चौहान, अभिषेक शर्मा, नीरज चांडाले, हेमंत नरवरिया, डॉ. विक्रम चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री प्रदीप अहिरवार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समानता, शिक्षा, मानवाधिकार और न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया। वंचित और शोषित समाज को अधिकार दिलाने की उनकी लड़ाई भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद है।
श्री पी सी शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी समाज को समानता और संवैधानिक मूल्यों के लिए संघर्षरत रहने की प्रेरणा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here